Funny Happy Birthday Wishes For Friend In Hindi Text
25 Special Greateful Funny Happy Birthday Wishes For Friend In Hindi दोस्तों के लिए मजेदार हैप्पी बर्थडे विश
1. “हर Jnam din पर Tum और ज्यादा खूबसूरत नज़र आते हो Lekin मैं हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूँ। मज़ाक कर रहा हूँ। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
2. “तुम्हारे इस खास जन्मदिन पर चलो हम एक डील करते हैं। तुम मुझे अपने बर्थडे केक की ट्रीट देना और मैं तुम्हें ढेर सारी दुआएं दूंगा। हैप्पी बर्थडे।”
3. “मैं तुम्हारे लिए एक महंगा गिफ्ट लेने जा रहा था कि तभी अचानक मुझे ख्याल आया की तुम अब बूढ़े हो चुके हो। मैं तुम्हें पिछले जन्मदिनों पर भी बहुत सारे गिफ्ट दे चुका हूं। इसलिए इस बार मैं अपनी दुआएं और प्यार तुम्हे भेज रहा हूं। हैप्पी बर्थडे।’
4. “क्या इस बार भी Tum अपना Birthday मना रहे हो? शायद तुम्हें अभी तक यह एहसास नहीं ही कि जन्मदिन सिर्फ बुढ़ापे का अहसास कराने का दिन है। फिर भी तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो”
5. “हर साल मैं तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें अजीबोगरीब तोहफे देता हूँ मगर इस बार मैं ऐसा नहीं करूंगा। इस बार मैं प्रार्थना करता हूँ कि ताउम्र हमारा साथ बना रहे। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
6. “जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना और मुश्किल होता जाता है। हैप्पी बर्थडे ओल्डी।”
7. “क्या तुम सचमुच बर्थडे का अर्थ जानते हो? इसका अर्थ होता है कि तुम बूढ़े और बुद्धिमान होते जा रहे हो। लेकिन लगता यह है कि तुम बुद्धिमता को भूलकर बुढ़ापे के बारे में ज्यादा सोचते रहते हो। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!”
8. “ये कोई मायने Nahi रखता की आज Sunday है, Monday है या कोई और डे, मैं तो बस इतना जानता हूँ कि आज तुम्हारा बर्थडे है और मैं बर्थडे केक खाने आ रहा हूँ। उम्मीद है तुमने बढ़िया केक मंगाया होगा!”
9. “मैं जानता हूँ कि लंबे समय से हम एक दूसरे के संपर्क में नहीं हैं । मैं अपनी इस दोस्ती को तुम्हारे जन्मदिन पर फिर से शुरू करना चाहता हूँ क्योंकि मुझे आज ढेर सारा केक खाने को मिलेगा! हैप्पी बर्थ डे!”

10. “इस जन्मदिन पर तुम जो भी ख्वाब देखो वो सारे सच हो जाएं। खा-पीकर मोटी हुई गाय जैसे भोले भाले मेरे दोस्त को जन्मदिन बहुत मुबारक। जमकर धमाल करो।”
Read Also : Funny Happy Birthday Wishes For Friend in 2024
11. “मैं तुम्हारा बर्थ डे केक नहीं खाऊंगा क्योंकि इन दिनों बर्थडे केक अच्छे नहीं आते। फिर भी मेरे प्यारे दोस्त को जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो। ढेर सारा प्यार।”
12. “तुम खूबसूरत हो, बुद्धिमान हो, परिपक्व हो, समझदार हो। एक ऐसा शख्स जो बिल्कुल मेरी तरह है। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ और बहुत- बहुत प्यार।”
13. “तुम्हारे बर्थडे की मौसम रिपोर्ट कहती है कि आज आसमान पर बादल नहीं होंगे, हवा में ताज़गी होगी और तुम्हारे बर्थडे केक की खुशबू फिजा को महकाएगी। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।”
14. “तुम्हारे जैसे सीधे और सच्चे दोस्त बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। जो मुश्किलों में भी साथ दे, ऐसा विरले ही होता है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त।”
15. “तुम्हारा वक़्त भले ही कितना ख़राब क्यों न हो मुझे हर वक़्त अपने साथ पाओगे। हमारी दोस्ती हमेशा यूं ही बरक़रार रहेगी। जन्मदिन मुबारक।”
16. “एक दोस्त के लिए दूसरे दोस्त की दिल से यही दुआ है कि दुनिया की हर ख़ुशी तुम्हारे क़दमों में हो और हमारी दोस्ती यूं ही बरक़रार रहे। हैप्पी बर्थ डे।”
17. “दोस्ती एक स्पॉन्ज की तरह होती है जो सब कुछ खुद में समेट लेती है और बाहर कुछ भी नहीं निकलने देती। मेरे दोस्त मेरी जिंदगी के सबसे बड़े स्पॉन्ज तुम हो। हैप्पी बर्थ डे।”
18. “अगर मुमकिन होता तो मैं कैलेंडर में एक दिन तुम्हें समर्पित कर देता और सारी दुनिया इसे सेलिब्रेट करती। शायद अब तुम्हें एहसास हो गया होगा कि मैं तुम्हारा कितना अच्छा दोस्त हूँ! जन्मदिन मुबारक।”
19. “इस हर पल बदलती दुनिया में सब कुछ एक सेकेंड में बदल जाता है। मुझे ख़ुशी है कि मेरे पास एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए हमेशा एक सा रहा। मेरे मुश्किलों के दिन में तुम हमेशा मेरे साथ रहे इसका शुक्रिया। हैप्पी बर्थ डे।”
20. “किसी भी इंसान के लिए सबसे बड़ी दुआ यही है कि उसके पास एक ऐसा इंसान हो जिसके साथ वह अपनी जिंदगी की बातें शेयर कर सके। मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया। जन्मदिन मुबारक हो।”
21. “दोस्त ठीक वैसा ही एहसास कराते हैं जैसा कि सर्दियों में सूरज की किरणें और गर्मियों में आइसक्रीम कराती है। मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी भी कुछ ऐसा ही रंग घोलती है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
22. “अगर मुझसे पूछा जाता कि क्या पिछले वर्ष तुम मेरे लिए अच्छे दोस्त साबित हुए तो मैं थोड़ा ठहरता। एक पल के लिए सोचता और फिर जोर से चिल्ला चिल्ला कर सबको बताता कि तुम्हीं मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो। जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ।”
23. “आज तुम्हारा बर्थडे है पर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे कि मैं पूरी दुनिया को इस जश्न में शामिल होने के लिए बुलाऊं। जन्मदिन मुबारक हो। आने वाला साल तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए।”
Read Also : Romantic & Sweetest, Heart Touching Happy Birthday Wishes For Girlfriend In Hindi-2024
24 “तुम एक निःस्वार्थ और निष्पक्ष इंसान हो। तुमने मुझे हर मोड़ पर सही और गलत के बीच अंतर बताया है। ऐसे ही हमेशा मेरे साथ बने रहना मेरे दोस्त। जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक।”
25 “ऊपरवाले ने तुम्हें एक ख़ास मक़सद से बनाया है और वह मक़सद है मेरा बेस्ट फ्रेंड बनना। हैप्पी बर्थडे डियर!”
Happy Birthday Friend In Hindi Shayari
1. “Tumhe जन्मदिन Mubarak हो, हर दिन युही खुस रहो, खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो, हर साल जन्मदिन मानाते रहो !”
4. “तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा, मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा, नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की, उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त”
5. “प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको, खुशियाँ से भरे पल मिले आपको, कभी kisi ग़म का samana ना करना पड़े, ऐसा आने वाला कल मिले आपको।”
6. “फूलों ने खिलखिलाती मुस्कान भेजी है, सूरज ने सुबह का सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया जन्मदिन, Dil से मैंने अपने Dost को ये पैगाम भेजा है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त”
8. “यही दुआ करता हू खुदा से, आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो, जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां, चाहे उनमे शामिल हम ना हो।जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त”
9. “ना आसमान से टपकाए गए हो, ना ऊपर से गिराए गए हो, आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग, आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त”
Read Also : Happy Birthday For Friend 2024
10. “रातें तुम्हारी चमके उठे, दमक उठे मुस्कान, बर्थडे पर मिल जाए LED बल्ब का सामान।”
11. “दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा, तुझे मुबारक हो तेरा किसी की कभी नजर ना लगे तुझे, कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा-प्यारा… जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
13. “जन्मदिन के ये खास लम्हे मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, Zindagi जो लेकर आई है Aapke लिए आज, वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक, जन्मदिन की हार्दिक 🎉 बधाई”
Happy Birthday Wishes